(161) 'इकहरा बदन' में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
(A) क्रमवाचक विशेषण
(B) आवृत्तिवाचक विशेषण
(C) समुदायक विशेषण
(D) प्रत्येक-बोधक विशेषण
उत्तर- (B)
(162) 'तुम्हारा कोट मिल गया है'- में किस कोटि
का विशेषण प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) संबंधवाचक सार्वनामिक विशेषण
(B) प्रश्नवाचक
(C) संकेतवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
उत्तर- (A)
(163) 'ढाई सौ रुपये'- में कौन सा विशेषण निहित है?
(A) पूर्ण संख्याबोधक
(B) अपूर्ण संख्याबोधक
(C) प्रश्नवाचक
(D) संख्यावाचक
उत्तर- (B)
(164) विशेष्य के पहले लगने वाले विशेषण - 'काला, सफेद,
अच्छी' को कौन-सा विशेषण कहते हैं?
(A) विधेय विशेषण
(B) उद्देश्य विशेषण
(C) प्रविशेषण
(D) उद्देश्य व विधेय
उत्तर- (B)
(165) विशेषणों की विशेषता बताने वाले को क्या कहते हैं?
(A) प्रविशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) प्रश्नवाचक
(D) संख्यावाचक
उत्तर- (A)
(166) कौन सा समुच्चयबोधक विशेषण नहीं हैं?
(A) दर्जन
(B) जोड़ा
(C) सतसई
(D) कुछ
उत्तर- (D)
(167) समुदाय वाचक विशेषण से संबंधित हैं?
(A) दोनों बहनें
(B) प्रत्येक व्यक्ति
(C) शताब्दी
(D) काफी
उत्तर- (A)
(168) प्रविशेषण शब्द किसकी विशेषता बताता हैं?
(A) संज्ञा एवं सर्वनाम की
(B) संज्ञा एवं विशेषण की
(C) संज्ञा, सर्वनाम एवं विशेषण की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)
(169) 'मोटा' एक विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) प्रश्नवाचक
उत्तर- (A)
(170) 'हंस' एक पत्रिका हैं?
(A) दैनिक
(B) मासिक
(C) वार्षिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(171) 'सा' के प्रयोग से किस तरह के विशेषण का बोध होता हैं?
(A) गुणवाचक
(B) सार्वनामिक
(C) तुलनाबोधक
(D) परिमाणवाचक
उत्तर- (C)
(172) 'पवित्रता' से विशेषण बनेगा?
(A) पवित्र
(B) पवित्रात्मा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(173) विशालकाय दैत्य दौड़ा। इसमें कौन-सा पद विशेषण हैं?
(A) विशालकाय
(B) दैत्य
(C) दौड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(174) 'सुन्दर' विशेषण का रूप स्त्रीलिंग में होगा?
(A) सुन्दरी
(B) सुन्दरा
(C) सुन्दर
(D) सुन्दरम
उत्तर- (A)
(175) विशेषण के लिंग?
(A) विशेष्य के अनुसार होता हैं
(B) स्वतंत्र रहता है
(C) पुल्लिंग होता है
(D) स्त्रीलिंग होता है
उत्तर- (A)
(176) 'बूढ़ा' विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनेगी?
(A) बुढ़वा
(B) बुढ़ापा
(C) बुढ़िया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(177) चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है। इस वाक्य में 'चौथा' क्या हैं?
(A) क्रियाविशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर- (B)
(178) सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है। इस वाक्य में विशेषण हैं?
(A) सालों
(B) प्रवासी
(C) पति
(D) (A) एवं (B) दोनों
उत्तर- (B)
(179) 'भाषण' के लिए उपयुक्त विशेषण होगा?
(A) तेजस्वी
(B) कड़कती
(C) ओजस्वी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(180) 'लजीज' शब्द के लिए उपयुक्त विशेष्य होगा?
(A) स्त्री
(B) माता-पिता
(C) भोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)